Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

वीर सेनानियों के नाम का शिलालेख लगाने का विद्यार्थीयो ने लिया संकल्प

 वीर सेनानियों के नाम का शिलालेख लगाने का विद्यार्थीयो ने लिया संकल्प



शासकीय महाविद्यालय मुलताई की राष्ट्रीय सेवा योजना (सयुक्त इकाई) और विधार्थियों ने ज़िले के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम का शिलालेख महाविद्यालय परिसर में स्थापित करने का संकल्प लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महा. प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना के सुझाव अनुसार और रा.से.यो. के नवाचार के अंतर्गत सभी स्वयंसेवको और विद्यार्थियों ने अभियान चलाते हुए आर्थिक सहयोग पात्र बनाया हैं, जिससे की वे समस्त महा. स्टाफ, विद्यार्थियों और नगर वासियों की स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग इकट्ठा कर सके। इस कार्य को प्रारंभ करते हुए मंगलवार को सर्वप्रथम महा. प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा इस अनुदान पात्र में स्वेच्छा से सहयोग राशि डालकर अभियान का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विद्यार्थियों, नगर वासियों एवं समस्त महानुभव से आग्रह किया है कि वह इस अभियान से जुड़ कर स्वतः आर्थिक सहयोग प्रदान करें। इस कार्य को शुभारंभ करने के दौरान डॉ. बी.आर. बारस्कर, डॉ. मानसू मसराम, डॉ. नरेंद्र हनोते, प्रो. धनराज कालभोर, प्रो. तारा बारस्कर, डॉ. ममता राजपूत, डॉ. एल. एल. राउत, डॉ. सविता बघेल, प्रो. दिलीप धाकड़े, डॉ. कमलेश सरिया, प्रो. किस्पोट्टा, प्रो. उमेश शालवंशी, क्रीडा अधिकारी डॉ. अभिनीत सरसोदे वरिष्ठ स्वयंसेवक अभिषेक हुरमाड़े, निलेश पठाड़े, शाक्षी सोलंकी, शिवानी हुरमाड़े,  काजल परिहार, प्रियंका घोटे, स्नेह राउत, मयंक हुरमाड़े, मोहित पटेल, आकाश हुरमाड़े एवं साथी स्वयंसेवक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad