युवा नीति को विस्तार से युवाओं के बीच पहुंचाने युवा चौपाल का किया गया आयोजन
Humdard news reporter -Mahendra vishwakarma
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल नैनपुर ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई युवा नीति को युवाओं को विस्तार से बताने के लिए नवमतदाता युवा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे मंडल के प्रभारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल जी के द्वारा युवा नीति से युवाओं को क्या क्या और कैसे लाभ मिलेगा इसकी योजना और नीति पर विशेष चर्चा की गई। इस युवा चौपाल में युवा सैकड़ो कि सँख्या में सम्मिलित रहे। युवा मोर्चा नैनपुर मंडल के अध्यक्ष आदित्य सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।