रुद्राक्ष महोत्सव में देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालु, 27 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे 2 लाख लोग
रुद्राक्ष लेने पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण इसलिए प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं। लाखों की इस भीड़ में कई श्रद्धालु बीमार पड़ गए हैं तो कुछ श्रद्धालु लापता भी बताए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ इंदौर से लेकर भोपाल तक के हाईवे पर 27 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस जाम में करीब 2 लाख से ज्यादा लोग फंस गए हैं।
10 लाख श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे रुद्राक्ष
दरअसल हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि की से पहले सीहोर जिले के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव आज से शुरू हुआ है जो 22 फरवरी तक चलेगा इस दौरान करीब 10 लाख श्रद्धालुओं को वो रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं जिसके बारे में दावा किया जाता है कि जैसे पानी में डालकर पीने से ना सिर्फ बीमारी तमाम बाधा बल्कि परेशानियों का भी हल मिल जाता है
कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हुए रुद्राक्ष महोत्सव में पहले दिन ही जहां लाखों लोग पहुंचे, कई घंटों तक जाम में फंसे रहे तो कई अपनों से ही बिछड़ गए। जिन्हें रात भर लोग खोजते रहे। जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने थानों का दरवाजा खटखटाया। लोगों ने मंडी और कोतवाली थाने पहुंच कर अपने परिजनों के गुमने की सूचना दी। पुलिस ने जानकारी लेकर गुमशुदा लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही कई लोगों के बिछड़ने की सूचना इंटरनेट मीडिया पर ही चल रही है। लोग अपनों को इंटरनेट मीडिया के सहारे ही खोज रहे हैं। अनुमान है कि आयोजन में सैंकड़ों लोग बिछड़े हैं। फिलहार 48 लोगों के बिछड़ने की सूचना पुलिस को मिली है और कई लोग अभी भी अपनों की गुमशुदगी की गुहार लेकर पुलिस थाने पहुंच रहे हैं। उधर, उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से व्यवस्थाएं ध्वस्त होने के बाद कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिया गया है। इससे श्रद्धालु मायूस होकर वापस लौट रहे हैं।