मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम पारड़सिंघा में तेज रफ्तार तूफान गाड़ी ने भैंस को मारी टक्कर भैंस की मौके पर हुई मौत
गुलाब हजारे की रिपोर्ट
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
खबर मुलताई से मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर आज शाम करीब 6:00 बजे छिंदवाड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार तूफान गाड़ी ने एक भैंस को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते वह रोड पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई तेज रफ्तार तूफान गाड़ी भैंस को टक्कर मारने के बाद नहीं रुकी और तेज गति से मुलताई की ओर भाग निकली प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पारड़सिंघा निवासी प्रभु गावंडे उम्र 50 वर्ष अपने जानवरों को लेकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी अचानक छिंदवाड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार तूफान गाड़ी ने उनकी एक भैंस को जोरदार टक्कर मार दी और जिसके चलते उसकी मौत हो गई टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।