मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग के ग्राम सोंडिया रोड पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
गुलाब हजारे की रिपोर्ट
खबर मुलताई से मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग के ग्राम सोंडिया रोड पर एक बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सर हाथ एवम् पैर में चोटें लग गई। सड़क दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा एनएचएआई एंबुलेंस 1033 को दी गई जिसके बाद 1033 पर तैनात ईएमटी अरविंद कोलारे और पायलट दीपक भवरकर तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम लेंदागोंदी निवासी अशोक पुत्र सहदेव बंदिया जोकि किसी काम से सोंडिया रोड पर गया हुआ था जहां पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसके बाद उसे एनएचआई एंबुलेंस 1033 से मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उसे बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया