तामिया के उत्क्रष्ट विद्यालय खेल परिसर मैदान मे हुआ विधायक कप का समापन
प्रीतम सिंह की रिपोर्ट
तामिया- खेल परिसर मैदान मे चल रहे विधायक कप का फायनल मैच आज पेप्सी क्रिकेट क्लब परासिया एवं भारती क्रिकेट क्लब भारिढाना तामिया के मध्य खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेप्सी क्लब ने 15ओवर मे 187रनो का लक्ष्य रखा वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती क्रिकेट क्लब ने 15ओवर मे मात्र 160रन बनाकर अलाऊट हो गई विजेता टीम को 25555 एवं टा्फी उपविजेता टीम को 15555 एवं टा्फी प्रदान किया गया आज के मुख्य अथिति मध्यप्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन के सलेक्टर रणजी ट्राफी प्लेयर,अजय राजपूत, जुन्नारदेव विधायक सुनिल उईके,पर्यवेक्षक जमील खान,कॉंग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मिश्रा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष लोकेश डेहरिया, सांसद प्रतिनिधि नितिन साहू,NSUI जिला उपाध्यक्ष आकाश मँडराह,विधायक कप प्रतियोगिता के अध्यक्ष महेश साहू,NSUI ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु सोनी,कार्यकारी अध्यक्ष अमन सरवैया, उपाध्यक्ष,विक्की डेहरिया, शिखर मिश्रा,सारंग शेंडे,सहित सभी खेलप्रेमी,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
