Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

जन साहस व प्रयास संस्था की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 जन साहस व प्रयास संस्था की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



प्रीतम सिंह की रिपोर्ट 


छिन्दवाड़ा। जन साहस संस्था एवं आई डी वाय डब्ल्यू सी (प्रयास संस्था) अमरवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान मे आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से दिनांक 02/02/2022 गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के हर्रई ब्लॉक के ग्राम धनौरा मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान  कुल 260 महिला-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई । आसपास के ग्राम के मरीजों ने भी आकर डॉक्टरों से परामर्श कर अपना इलाज कराया स्वास्थ्य शिविर में पांच वर्ष तक के कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओंकी स्क्रीनिंग की गई  एवं कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर का निशुल्क वितरण किया।जानकारी के तौर पर किशोरी और बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया।जन साहस टीम से रवि सोलंकी एवं प्रयास के  जिला समन्वयक हेमराज पाटिल, देहलानशाह वरकड़े, प्रीतम सिंह ,आसाराम इनवाती ,कंसलाल भलावी, धनललाल मरावी व टीम के साथ ही आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad