बस एजेंट, ड्राइवर, कंडक्टर एवं हेल्पर को आर्थिक सहायता दिलाने मुलताई विधायक सुखदेव पांसे से की मुलाकात, कहां विधानसभा में उठाएंगे सवाल
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
खबर मुलताई से। मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में मां ताप्ती बस एजेंट एसोसिएशन मुलताई के पदाधिकारियों एवं बस संचालकों ने मुलताई विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और बताया की कोराेना काल में मध्यप्रदेश शासन द्वारा बस एजेंट ड्राइवर कंडक्टर हेल्पर सहित अन्य सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े सभी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए आर्थिक लाभ उत्थान हेतु नीति निर्धारण करने हेतु प्रार्थना पत्र मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग को बैतूल जिला कलेक्टर की ओर से लिखा गया था। जिसके बाद से अभी तक इन्हें कोई लाभ ना मिलने के कारण सभी ने आज मुलताई विधायक सुखदेव पांसे से आगामी विधानसभा सत्र में इस संबंध में सवाल उठाने की मांग की है। जिस पर मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि वे इस पूरे मामले में विधानसभा में ध्यानाकर्षण करवा कर सवाल उठाएंगे और ना सिर्फ मुलताई बैतूल बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के ड्राइवर कंडक्टर एवं हेल्परो के लिए योजनाएं बने और उन्हें लाभ हो सके इसका प्रयास करेंगे।