परमंडल के इंदिरा कॉलोनी में स्थित पंचायत के कचरा घर में मिली लाश, गांव में फैली सनसनी।
परमंडल से श्रीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परमंडल में आज दिन शनिवार को सुबह करीब 8:00 बजे इंदिरा कॉलोनी में स्थित पंचायत के कचरा घर में एक लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज शिवरात्रि के अवसर पर गांव के बच्चे कचरा घर के पास लगे धतूरे के पेड़ से धतूरा तोड़ने के लिए गए हुए थे, जहां कचरा घर में उन्हें बदबू आने लगी और संदिग्ध अवस्था में कंबल में लिपटा हुआ कोई व्यक्ति दिखाई दिया, बच्चों ने तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंबल को हटाकर देखा गया तो गांव का जवाई नितेश पुत्र मधुकर कोडले उम्र 35 वर्ष निवासी रोंढा हाल मुकाम परमंडल के रूप में उसकी पहचान हुई, प्रथम दृष्टया नितेश का शव करीब 2 दिन पुराना होना बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है। पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि नितेश पिछले 2 दिनों से घर से लापता था। बताया जा रहा है कि नीतेश अपने ससुराल परमंडल में ही रहता था जिसकी दो बेटियां भी है