जंबाड़ी में शराब बंदी के लिए महिलाओ ने निकाली रैली, पूर्ण प्रतिबंध की उठी मांग।
मुलताई क्षेत्र के ग्राम जंबाड़ी में आज महिलाओं ने अवैध शराब को लेकर जमकर हंगामा मचाया।महिलाये ग्राम पंचायत पहुंची और उन्होंने वहां पर नारेबाजी करते हुए गांव में बिक रही अवैध शराब को बंद करने की मांग की।महिलाओं ने बताया कि गांव में जगह-जगह शराब बिक रही है एवं युवा पीढ़ी भी शराब के नशे में अपना भविष्य बर्बाद कर रही है। ऐसे में शराब की बिक्री बंद होना चाहिए। अनीता झारे, आशा चौहान, मालती नरवरे,लता अमरूदे, सुमन मायवाड़, शीतल बड़खाने सहित अन्य महिलाएं रैली के रूप में गांव में घर घर पहुंची। महिलाओं ने बताया कि गांव में शासन की कोई भी वैध शराब की दुकान नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी गांव में जगह-जगह अभी शराब बिक रही है। कई बार इसकी शिकायत पंचायत में भी की जा चुकी है,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब उनके द्वारा शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है एवं मुलताई जाकर थाने में भी वे पूरे मामले की शिकायत करेंगी। उन्होंने बताया कि गांव में अगर शराब की बिक्री बंद नहीं हुई तो महिलाओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा।