Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

प्रभात पट्टन के अमरदीप भालेकर बने जन सेवा मित्र, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया नियुक्ति पत्र।

 प्रभात पट्टन के अमरदीप भालेकर बने जन सेवा मित्र, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया नियुक्ति पत्र।


प्रभात पट्टन से ईकेश आठनेरे की रिपोर्ट

भालेकर मुख्यमंत्री युवा जनसेवा मित्र बनकर प्रभात पट्टन में शासन की योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचे इसकी करेगे निगरानी


राजधानी भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री युथ इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने म.प्र. के 313 विकासखण्डों के 4695 युथ इंटर्न के साथ बूट कैंप में सीधा संवाद कर कहा कि ये इंटर्नशिप ज्ञान,भक्ति व कर्म का त्रिवेणी संगम है,इससे जुड़कर युवा अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय प्रारंभ करेगे और ये इंटर्नशिप मध्यप्रदेश को गुड गवर्नेंस देगी !

इस अवसर पर  बैतूल सीएम फेलो  रिसर्च एसोसिएट श्री मनदीप सिंह परिहार ने बताया कि बैतूल जिले के 10 विकासखण्डों से 150 युवाओं का चयन इस इंटर्नशिप के लिए हुआ जिसमें श्री अमरदीप भालेकर को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रधान किया, इस अवसर पर एनएसएस स्टेट अवॉर्डी ललित तायवाड़े ने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए बताया की मुख्यमंत्री जी ने मंच से घोषणा की कि परफॉर्मेंस के आधार पर इंटर्नशिप की अवधि 6 माह से बढ़ाकर 12 माह और मानदेय 8 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार किया जाएगा !

इस अवसर पर संजय कलमे, दिव्यानी साहू, नवीन नागले,क्रांतिसविता देशमुख, कन्हैया अमरुते,संजय उइके,निशि राठौर,वैशाली बारई,सतीश सलामे आदि मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र उपस्थित रहे । इससे पहले भी अमरदीप भालेकर जनसेवा के कार्यो के लिए हमेशा आगे रहते है,अमरदीप ने मतदाता जागरूकता, स्वच्छता, एड्स जागरूकता, जल संरक्षण आदि पर कार्य किया तथा मुख्यमंत्री के साथ हर दिन एक पौधा के तहत पौधरोपण भी किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad