आज ग्राम वंडली में भव्य शिव शोभा यात्रा निकाली गयी एवं भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी
तिवरखेड़ से सुधाकर हुरमाडे की ख़बर
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
आज ग्राम वंडली मे भव्य शिव बारात निकाली गयी एवं भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी जिसमे भव्य कलश यात्रा भी निकली गयी इसमें ग्राम के युवा साथी आशीष भोपते, रुपेश भोपते, कपिल भोपते ,अंकित भोपते, प्रदीप् ठाकरे, प्रवीण ठाकरे, प्रवीण भोपते, संजू भोपते, गट्टू भोपते, दुर्गादास कनाथे ,सोनू झोड़ एवं ग्राम के वरिष्ठ गण रामचंद्र भोपते, विक्रम् सिंह सोलंकी ,चंद्रशेखर भोपते, कैलाश भोपते, केशोराव् भोपते, विजय भोपते ,प्रफुल भोपते एवं समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे . जिसमे गांव की खुशहाली की भगवान भोले शंकर से गांव के सभी लोगों ने प्रार्थना की।