प्रभात पट्टन के ग्राम उमरी में हुई शिवलिंग की स्थापना
राहुल पाटील की रिपोर्ट
प्रभात पट्टन अन्तर्गत आने वाले ग्राम उमरी में हुई शिवलिग
की स्थापना सभी ग्राम वासियों ने मिलकर की स्थापना व गांव के लोगों ने चंदा एकजुट कर, ,शिवलिंग की स्थापना की गई जिसमें सभी ग्राम वासियों का सहयोग रहा वह गांव में रैली निकाली गई वह गांव में बाजे गाजे के साथ हुआ मूर्ति का आगमन की पूजा
जिसमे उपस्थित पूर्व सरपंच मालेगांव सुरेंद्र परते बलवान परते संतु संजू धुर्वे नीलेश जुगन ईश्वर पंद्रे गणराज भलावी मदन वटके रामदास सोमदश एवम सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।