ग्राम पंचायत तिवरखेड़ में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर निकली शोभायात्रा
तिवरखेड़ से सुधाकर हुरमाड़े की ख़बर
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
ग्राम पंचायत तिवरखेड़ में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया , बाबा साहब अम्बेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा का पूजन कर गांव में शोभायात्रा निकाली व समस्त मंदिरों में पूजा अर्चना की। हिंदवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्य समारोह सफलतापूर्वक निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। इसमें पूरे हर्षोल्लास के साथ सभी युवा साथीयों ने अपना अप्रतिम योगदान दिया। सभी का इसी प्रकार आने वाले साल में भी जयंती समारोह भव्य दिव्य और विशाल रूप में मनाया जाएंगा और ग्राम के सभी सदस्यों छोटे बड़े सभी लोगो ने प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जाग्रत करने की कोशिश की और छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जीवन चरित्र पर लोगो को बताया गया ।
छत्रपति शिवाजी महाराज युवा संगठन तिवरखेड़ के
अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, उपाध्यक्ष हर्षल भोयरे एवं उपसरपंच श्री भूपेंद्र भोयरे, अमर ठाकरे, शिवम भोयरे , रमेश आदवारे,विशाल भोहरपी ,संजू भोपते,जय काले, आशीष फाटे,राहुल साहू, गांव के युवा साथी उपस्थित रहे।