महाशिवरात्रि पर सालबर्डी के महादेव मंदिर में उमड़ी लाखो भक्तो की भीड़।
सालबर्डी से ईश्वर दास नांदगांवकर की रिपोर्ट।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
Multai news । सतपुड़ा के जंगलो से लगी हुई पहाड़ियों में बसें छोटा महादेव जो की सालबर्डी में स्थित है, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर है। जहा लाखो की सख्या में शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव भक्त हर साल अपने आराध्य महादेव के दर्शन हेतू आते है। विगत वर्षो में कोरोना के चलते कम संख्या में भक्त आए थे लेकिन इस वर्ष कोरोना के सभी नियम ख़तम होने के बाद खुले दिल से पुरे परिवार के साथ सभी भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने पहुंचे।
इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए 150 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारीयों को तैनात किया गया था। जबकि भक्तो को भारी भीड़ होने के कारण मोर्शी से सालबर्डी आने वाले मार्ग पर और हिवरखेड़ से सालबर्डी आने वाले दोनों प्रमुख मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा।