Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

पलंगपेटी में मिला हिवरखेड़ निवासी युवक का जला हुआ शव।

 पलंगपेटी में मिला हिवरखेड़ निवासी युवक का जला हुआ शव।



Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।

Multai news. मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम हिवरखेड़ में ग्राम के युवक का शव पलंग पेटी में मिला। मृतक आग से जलकर कंकाल में तब्दील हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम और क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।


मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बसंत अहाके ने बताया कि सोमवार सुबह 9.30 के दरमियान ग्राम हिवरखेड़ में ग्रामीणों ने रामराव महाजन की कॉलोनी में स्थित बलराम गायकी के मकान में आग का धुआं उठते देखा। इस पर पानी जुटाकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही ग्राम के पहुंच मार्ग पर स्थित सावंगी जोड़ पर रहने वाले रमेश गायकी को इस बात की जानकारी दी। 

    रमेश गायकी पुत्र के मकान पर पहुंचा, जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के कमरे में रखी पलंग पेटी में बलराम का जला हुआ शव नजर आया। रमेश ने घटना की जानकारी मासोद पुलिस चौकी में दी।

       उप निरीक्षक श्री अहाके ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उप निरीक्षक श्री अहाके ने बताया ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि जब घर में आग लगी देखी तब घर का दरवाजा हल्का खुला हुआ नजर आ रहा था। इन परिस्थितियों में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad