प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम बिसनूर में बौद्ध भिक्खु संघ का हुआ, आगमन धम्म चारीका कार्यक्रम हुआ संपन्न।
![]() |
विज्ञापन |
प्रमोद बरदाहे की रिपोर्ट
खबर प्रभात पट्टन से प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसनूर में आज दिन मंगलवार 7 फरवरी को बौद्ध भिक्खु संघ का आगमन हुआ एवम् धम्म चारिका का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में आए हुए बौद्ध भिक्खु संघ द्वारा धम्म चारिका एवं धम्म देशना दी गई। बैतूल जिले में 2 फरवरी से बौद्ध भिक्खु संघ का 10 दिवसीय चारीका कार्यक्रम चल रहा है। जिसके अंतर्गत बैतूल के चिखली, थावडी, प्रभात पट्टन एवं ताईखेड़ा में धम्म चारिका के बाद आज दिन मंगलवार को ग्राम बिसनूर में बौद्ध भिक्खु संघ द्वारा धम्म चारिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद बौद्ध भिक्खु संघ आज शाम को बिसनुर से मुलताई के चिखली खुर्द के लिए प्रस्थान करेंगे।
सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल को