गोपालतलाई में श्मशान घाट पहुंच मार्ग हुआ बद से बदतर , शव दाह शेड भी हुआ जर्जर, नही है प्रतीक्षालय, ग्रामीणों को होती है समस्या
![]() |
विज्ञापन |
सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
खबर मुलताई से मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालतलाई का श्मशान घाट जहां पहुंचने के लिए कच्चा मार्ग वर्तमान समय में बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुका है, जहां पहुंचने के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही बारिश के समय यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को 2 किलोमीटर घूम कर श्मशान घाट पहुंचना पड़ता है । वही ग्राम गोपाल तलाई के श्मशान घाट पर शव दाह के लिए बना टीन शेड भी खस्ता हालत में पड़ा हुआ है और गंदगी का अंबार लगा है। ग्रामीणों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था भी नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। जनपद सदस्य अजय बारस्कर ने बताया कि ग्राम गोपाल तलाई में श्मशान घाट को लेकर ग्रामीणों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया है और बताया कि शमशान घाट पहुंच मार्ग श्मशान घाट में शव दाह सैड एवं प्रतीक्षालय की व्यवस्था नहीं होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।