दिनांक 24 फरवरी 2023 को विधायक सुखदेव पांसे दिखाई देंगे फिल्म जंगल सत्याग्रह मे अभिनय करते हुए।
प्रमोद बरदाहे की रिपोर्ट
डायरेक्टर प्रदीप उईक द्वारा बनाई जा रही है इस फिल्म में आपको अपने क्षेत्र के विधायक सुखदेव पांसे भी दिखाई देंगे जो कि स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा रहे हैं यह फिल्म 24 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है , यह फिल्म 1930 में हुए जंगल सत्याग्रह पर आधारित है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका मे 24 फरवरी को गेहूबारसा क्षेत्र मे नजर आयेंगे,प्रोडूसर लेखक डायरेक्टर प्रदीप उइके ने बताया की 1942 मे असहयोग आंदोलन का आगाज हो चूका था,मगर 1930 मे जल जंगल जमीन के लिए हुये जंगल सत्याग्रह की आग कम नहीं हो रही थी तभी बिहारीलाल पटेल के नेतृत्व मे प्रभात पट्टन, मुलताई, अमरावती से भारी संख्या मे सरदार विष्णुसिंग गोंड को सहयोग करने बैतूल के लिए निकलते पड़े थे मगर ये सुचना बैतूल अधीक्षक को पता चल जाती है और सेना भेज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था,श्री उइके ने ये भी बताया की आदिवासीयों के आंदोलन को अनेको स्वतंत्रता सेनानियों ने सहयोग किया।

