Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

भाजपा के पार्षद स्वीकार नही कर पा रहे अपनी हार - नीतू परमार, अध्यक्ष नपा मुलताई।

 भाजपा के पार्षद स्वीकार नही कर पा रहे अपनी हार - नीतू परमार, अध्यक्ष नपा मुलताई।




Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।



विगत दिनों मुलताई नपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जमकर हंगामा होने के बाद अब नपा अध्यक्ष नीतू परमार ने प्रेसनोट जारी कर कहा है कि नगर पालिका परिषद मुलताई की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के द्वारा भाजपा पार्षदो के वार्डो में भेदभाव के निराधार आरोप लगाये गये। नगर पालिका चुनाव को लगभग 7 माह बितने के बाद भी भाजपा पार्षद चुनाव मे मिली हार को स्वीकार नही कर पा रहे है। जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलादसिंह परमार के नेतृत्व में पवित्र नगरी के चहुमुखी विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित है। जल विभाग की सभापति साजिदा शेख जाकीर ने बताया कि परिषद बनने के बाद से विधायक सुखदेव पांसे के नेतृत्व में नगर की पेयजल समस्या को सुलझाने के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप हरदौली बांध को पूर्ण कर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं बेरियर नाके पर 10.00 लाख लीटर पानी की टंकी का काम पूर्ण कर नगर के 07 वार्डो में फिल्टर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है वही शेष बचे वार्डों में फिल्टर पानी की आपूर्ति के लिये पाईपलाईन बिछाने का कार्य जारी है। भगतसिंह वार्ड में पेयजल समस्या के समाधान के लिये लगभग 401 किलोमीटर लंबी पाईपलाईन बिछाने का काम जारी है। परिषद की बैठक में भी भगतसिंह वार्ड, अम्बेडकर वार्ड, ताप्ती वार्ड, सुभाष वार्ड मे व्याप्त जलसंकट के समाधान के लिये राशि रूपये 7.50 करोड़ की अमृत योजना को सर्वसम्मति से पारित किया गया है एवं तिलक वार्ड, राजीव गांधी, अम्बेडकर वार्ड, भगतसिंह वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड में 06.00 लाख रूपये की राशि से पाईपलाईन विस्तारीकरण कार्य पूर्ण कराया गया है। वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार जानबूझकर नगर पालिका परिषद मुलताई के कार्यों में रोड़ा अटकाने के उददेश्य से सब इंजीनियर की नियुक्ति नही कर रही है एवं मुलताई नगर के विकास कार्यों के लिये प्रदेश सरकार राशि भी आवंटित नही कर रही है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad