संसद में पोर्न देखते पकड़े गए MP, मचा बवाल
सर्बिया के एक सांसद का सदन में पोर्न देखते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. पार्लियामेंट टीवी चैनल के प्रसारण के दौरान सांसद की हरकत कैमरे में कैद हो गई. इसके चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा है. मामले में सांसद के एक सहयोगी ने उनकी तीखी आलोचना की है.रिपोर्ट के मुताबिक, सदन में एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा चल रही थी, उस वक्त Serbia की Socialist Party के सांसद ज़्वोनिमिर स्टीविक सदन में पोर्न देख रहे थे. स्टीविक अपने मोबाइल पर पोर्नोग्राफी देखते हुए पार्लियामेंट टीवी के कैमरे में कैद हो गए. बाद में उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. सदन में स्टीविक के सहयोगी इविका डेसिक ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- यह भयंकर घटना है. एक स्कैंडल है. स्टीविक, आपके के लिए इस्तीफा देना ही सही है. अब आप पद पर नहीं रह सकते, क्योंकि आप इससे डील नहीं कर सकते. आप हमेशा एक अश्लील सांसद रहेंगे.
Subscribe करे हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को