देश में पहली बार लिथियम मिला, जम्मू-कश्मीर के रियासी में 59 लाख टन का भंडार।
![]() |
विज्ञापन |
देश में पहली बार लिथियम का भंडार मिला है इसकी कैपेसिटी 59 लाख टन है लिथियम g3 कि यह पहली साइट है जिसकी पहचान जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने जम्मू कश्मीर के रियासी में की है।
देश में पहली बार जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में लिथियम का बहुत बड़ा भंडार मिला है लिथियम के भंडार की यह पहली साइट है
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित संसाधन स्थापित किए हैं. लिथियम एक अलौह धातु है जो मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिचार्बेल बैट्री में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा इसका उपयोग खिलौनों और घड़ियों के लिए भी किया जाता है. इस समय भारत लिथियम के लिए पूरी तरह दूसरे देशों पर निर्भर है.