प्रभात पट्टन में देर रात नंदी बैल का तेंदुए ने किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
प्रभात पट्टन से दुर्गेश सोने की रिपोर्ट
खबर मुलताई से मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रभात पट्टन विकासखंड मुख्यालय पर बीती रात एक नंदी बैल तेंदुए ने हमला कर शिकार कर लिया जिससे नंदी बैल की मौत हो गई। सुबह जब उसके मालिक ने देखा और लोगों को इसकी जानकारी लगी तो देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । बैल के गर्दन पूछ एवं पेठ को फाड़ दिया गया जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शिकार किसी तेंदुए या किसी जंगली जानवर ने किया होगा। ग्राम प्रभात पट्टन निवासी दुर्गेश सोने, ईकेश आठनेरे ने बताया कि गांव में बैल लेकर घूमने वाले लोग प्रभात पट्टन में रामजी महाजन के पुतले के सामने अपने बैलों को लेकर रुके हुए थे, जहां पर बीती देर रात उनके एक बैल का शिकार हो गया, फारेस्ट अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई जिसके बाद वें मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा पुष्टि की गई कि नंदीबैल का शिकार दो तेंदुओं द्वारा किया गया है, फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पंचनामा बनाकर कार्यवाही की जा रही है।