ग्राम दुनावा के पास दो मोटरसाइकिल की आपसी भिड़ंत में 2 लोग घायल, एक युवक की मौके पर हुई मौत।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
गुलाब हजारे की रिपोर्ट
खबर मुलताई से मुलताई छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम दुनावा के पास आज दिन मंगलवार को दोपहर करीब 3:00 बजे दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक युवक की मौके पर मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना पर एनएचएआई एंबुलेंस 1033 पर तैनात पायलट दीपक भंवरकर और आईएमटी अरविंद कोलारे मौके पर पहुंचे और घायलों को मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम दुनावा निवासी प्रकाश पुत्र बोंदर उम्र 26 वर्ष अपनी पत्नी कुंती के साथ लीलाझर ससुराल से वापस दुनावा आ रहा था, तभी काठी रोड पर दुनावा के पास सरजेराव पुत्र फकीर निवासी काठी जो वापस अपने गांव जा रहा था के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें प्रकाश की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी कुंती और सरजेराव गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रकाश और कुंती की शादी को 1 वर्ष ही हुआ था।