12 फरवरी को मुलतापी में होगी समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक
![]() |
विज्ञापन |
बैठक में समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ सुनीलम होंगे शामिल
जिला कार्यकारिणी के विस्तार, सदस्यता अभियान और पार्टी की नीतियां जन जन तक पहुंचाने को लेकर होगी चर्चा
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि 12 फरवरी को दोपहर 12 से 1 बजे तक समाजवादी पार्टी कार्यालय, मुलतापी में समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं समाजवादी पार्टी के मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायक दल नेता रहे डॉ सुनीलम की उपस्थिति में पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है।
उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां, संगठन को गांव और बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने तथा जिला कार्यकारिणी के विस्तार करने को लेकर चर्चा की जाएगी । उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के साथ साथ पार्टी की नीतियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर भी चर्चा जाएगी।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में चार बार सरकार बनी है लेकिन कभी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं।
सरकार ने शिक्षा ,स्वास्थ्य की सेवाओं को सुधारने और किसानो को अधिकतम सुविधाएं दिलाने का कार्य किया है। सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने की के लिए बार बार कीमत चुकाई है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही बीजेपी की नफरत की राजनीति और
गैर बराबरी को खत्म कर सकती है इसलिए समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से मध्यप्रदेश में बीजेपी की नफरत की राजनीति को खत्म करने मैदान में उतर रही है।
उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने की अपील की है।
सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।