बल्होरा जामठी जोड़ पर बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बल्होरा जामठी रोड पर आज गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे एक बाइक और बोलेरो वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत होना बताया जा रहा है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। मृतक युवक मल्होरा निवासी सहदेव बताया जा रहा है, घायल की जानकारी नही मिल पाई है, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने से आ रही बोलेरो से जा टकराई और दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए एक युवक के सर में गंभीर चोट आने से ज्यादा खून बह जाने के चलते उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है