ग्राम परसठानी के सरपंच के प्रयासों से खेड़ा ढाना में स्वीकृत हुआ आंगनवाड़ी केन्द्र।
![]() |
विज्ञापन |
ग्राम पंचायत परसठानी के अन्तर्गत आने वाले खेड़ा ढाणा में एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत किया गया।
ग्राम पंचायत परसठानी के खेड़ा ढाणा के लिए वहां के लोग बहुत समय से एक आंगनवाड़ी केन्द्र खुलने का इंतजार कर रहे थे।
खेड़ावासियों ने ग्राम पंचायत परसठानी के सरपंच नितेश पवार को छोटे बच्चों की पढ़ाई हेतु एक आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने का आग्रह किया, इस पर सरपंच नितेश पवार ने खेड़ा वासियों को आश्वासित किया था कि वे जल्द से जल्द खेड़ा ढाणा के लिए आंगनवाड़ी खोलेंगे।
खेड़ा ढाणा के बच्चे आजतक कभी भी आंगनवाड़ी नहीं गये है क्योंकि उनके निवास से मुख्य आंगनवाड़ी केन्द्र लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिस कारण बच्चों का मानसिक रूप से विकास नहीं हो रहा है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत परसठानी के सरपंच नितेश पवार ने एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत खेड़ा ढाणा के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत कराकर अपनी जनता और उनके नन्हें-नन्हें बच्चों को सौगात दी है।
सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज को।