Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

स्वागत समारोह में मंत्री को लगा दिया खुजली करने वाला पाउडर, कार्यक्रम के बीच में ही नहाना पड़ा

स्वागत समारोह में मंत्री को लगा दिया खुजली करने वाला पाउडर, कार्यक्रम के बीच में ही नहाना पड़ा



Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।

 मध्य प्रदेश के अशोकनगर में पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह को विकास यात्रा निकालने के दौरान गांव में किसी शरारती तत्व ने खुजली वाला करेच का पाउडर लगा दिया. इससे मंत्री के शरीर में तेजी से खुजली होना शुरू हो गई. आनन-फानन में गांव के बीच में खुजली से बेहाल मंत्री जी ने नहाकर कपड़े बदले, तब कहीं जाकर उन्हें राहत मिली.

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में विकास यात्रा निकालने के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह के शरीर में किसी शरारती तत्व ने स्वागत करते समय करेच के बीज या फली लगा दी. इससे मंत्री के शरीर में खुजली होने लगी. खुजली से बेहाल मंत्री जी ने गांव के में नहाकर कपड़े बदले, तब कहीं जाकर उन्हें राहत मिली. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव भाजपा की विकास यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं. मंत्री लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम भी कर रहे हैं.


जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मुंगावली विधानसभा के देवर्छि गांव का बताया जा रहा है. मंत्री जब मुंगावली विधानसभा के देवरछि गांव में जनसंपर्क कर रहे थे तो किसी शरारती तत्व ने उन्हें खुजली वाला करेच की फली का पावडर या बीज उन्हें लगा दिया.

इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंत्री बृजेंद्र सिंह खुजली होने के बाद गांव में रात के वक्त नहाते हुए देखे जा रहे हैं. इस वीडियो में मंत्री ये भी कहते दिख रहे हैं कि किसी ने करेच लगा दी. करेच लगने के बाद मंत्री का हाल बेहाल हो गया. उनके पूरे शरीर में तेजी से खुजली होने लगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad