Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

जिला पंचायत श्रीमती उर्मिला गव्हाड़े पहुंची ग्रामीणों के बीच ,विकास यात्रा आज तीसरे दिन ग्राम चिकलीमाल से ,रैयतवाडी ,होते हुये डाबका,कुमुदरा पहुची


जिला पंचायत श्रीमती उर्मिला गव्हाड़े पहुंची ग्रामीणों के बीच ,विकास यात्रा आज तीसरे दिन ग्राम चिकलीमाल से ,रैयतवाडी ,होते हुये डाबका,कुमुदरा पहुची।


विज्ञापन


  हमदर्द न्यूज रिपोर्टर प्रमोद बरदाहे की रिपोर्ट 



 प्रभात पट्टन विकासखंड की विकास यात्रा मे प्रत्येक पंचायत मे लाखों रूपये के विकास कायों का भूमि पूजन किया लाखो रूपये के निर्माण कार्यो लोकार्पण किया और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी योजनाओं से लाभान्वित  हितग्राहियों को प्रोसाहित किया  प्रमाण वितरित किए स्कूलो मे भोजन  की गुणवत्ता  को देखा बच्चों से पढाई के बारे मे जानकारी ली और.ग्रामीणों को यात्रा का उद्देश बताया  जिन जिन पंचायतो से विकास यात्रा गुजरी वहा भारी सखया मे जन समूह उपस्थित रहा और  भारी  जन समर्थन आदिवासी बहुल्य  क्षैत्र मे विकास यात्रा को मिल रहा है जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ऊमिला गव्हाडे उपस्थित ग्रामीणों को समोधित कर  रही है विकास यात्रा मे यात्रा प्रभारी  गोविंद साहू, मासोद मंडल एस सी मोर्चा अध्यक्ष गजानंद नागले मासोद मड़ल महामंत्री रमेश उईके  बुथ अध्यक्ष प्रदीप गोहे भाजपा कार्यकर्त्ता चिकलीमाल पंचायत की सरपंच  श्रीमती रेशमी बेले  जनपद सदस्य   श्रीमती प्रिती ऊईके ग्रामपंचायत के सरपंच, उपसरपंचगण  प्रभात पटृन जनपद क्षेत्र के यात्रा प्रभारी विनोद पटेल भाजपा प्रभात पटृन मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे गणमान्य लोगों एवं विभाग के अधिकारी गण साथ मे रहे आदिवासी क्षेत्रों मे भारी जनसमर्थन विकास यात्रा को लोगो का मिल रहा है।




सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad