महिला पुलिस के सौजन्य से कॉलेज छात्राओ को मिले आत्मरक्षा के गुर
जैसे कि माह मार्च को महिला सशक्तिकरण के लिए घोषित किया गया है है जिस के उपलक्ष मेंआज पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल एवं महिला थाना एवं कोतवाली ऊर्जा हेल्पडेस्क एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल में छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कराटे का डेमो करके दिखाया गया इस उपलक्ष में वीवीएम महाविद्यालय के करीबन 70 छात्राएं ने कराटे का प्रशिक्षण लिया। छात्राओ द्वारा स्वयं भी कुछ मूव्स करके देखे व उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में वीवीएम कॉलेज के संचालक कृष्णराव खास देव युवा एवं बाल कल्याण विभाग महेन्द्र सोनकर, पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल, महिला थाना प्रभारी संध्या रानी सक्सेना उप निरीक्षक कविता नागवंशी सहित स्टाफ उपस्थित रहा।