गेहूं काट रही महिलाओं पर जंगली सूअर ने किया हमला, एक बुजुर्ग महिला गंभीर घायल। चिखलीकला की घटना
खबर मुलताई से । मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित ग्राम चिखली कला में आज दिन मंगलवार को दोपहर में गेहूं काट रही महिलाओं पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिसमें सिपावा निवासी बुजुर्ग महिला गिरजा पति साहबलाल घायल हो गई, जिन्हें मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज दोपहर में ग्राम चिखली कला में गेहूं काटने के लिए महिलाएं गई हुई थी, जहां पर अचानक उन पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। बाकी महिलाएं वहां से भाग खड़ी हुई जबकि बुजुर्ग गिरजा बाई भाग नहीं पाई और उसे जंगली सूअर ने घायल कर दिया।
क्षेत्र में बढ़ा जंगली सुअरो का आतंक
आपको बता दें मुलताई क्षेत्र में लगातार जंगली सूअरों के हमले की घटनाएं सामने आ रही है और जंगली सूअरों का आतंक भी बढ़ते जा रहा है, वही इन जंगली सूअर द्वारा किसानों की फसलों को भी खराब किया जा रहा है जिसके चलते किसानों में भी चिंता बढ़ती जा रही है।