मां ने बुआ को बच्चे को कुछ खिलाने से रोका, गुस्से में उसने तीन साल के मासूम को कुएं में फेंक दिया
छतरपुर जिले में रिश्तों का कत्ल हुआ है। रिश्ते की बुआ को जब बच्चे को कुछ खिलाने से रोका तो उसने गुस्से में अपने तीन साल के मासूम भतीजे को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।
छतरपुर जिले के बकस्वाहा में तीन साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। उसकी बुआ ही उसकी कातिल निकली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुआ को बच्चे की मां ने उसे कुछ खिलाने से रोका था। इसका ही उसे गुस्सा था और उसने भतीजे से बदला लिया।
मामला जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खमरिया की है। 10 मार्च को फरियादी भूपत लोधी पिता नन्नेभाई लोधी निवासी ग्राम खमरिया ने तीन वर्षीय नाती अंश लोधी के निरपत लोधी के खेत में बने कुएं में मृत अवस्था में मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बक्सवाहा थाना में धारा 174 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिस्थितिजन्य साक्ष्य व लोगों के बयानों के आधार पर पाया गया कि अंश लोधी की बुआ दुर्गा बाई लोधी ने ही उसकी हत्या की है।