बरात में युवक के कड़े से लगी थी चोट, विवाद बढ़ा तो धारदार हथियारों से कर दी उसकी हत्या
स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में पलटी ऑटो, पांच छात्राएं घायल, चौपाल सागर के सामने हुआ हादसा
उज्जैन जिले में बरात में नाचने के दौरान विवाद हत्या तक पहुंच गया। मामला इतना था कि जब सब नाच रहे थे तो युवक के कड़े से चोट लग गई थी।
उज्जैन में बरात में नाचने के दौरान कड़े से चोट लगने पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक के साथ विवाद किया। बाद में धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान कुछ लोग युवक को बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई है।
प्रधान और उसके कुछ दोस्त एक विवाह समारोह में गए थे। बरात में नाचने के दौरान सुनील के दोस्तों और एक अन्य पक्ष के बीच कड़े से चोट लगने की बात को लेकर विवाद हुआ। तब आठ-नौ लोगों ने सुनील और उसके दोस्तों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके मित्र अर्जुन विश्वकर्मा, दीपक प्रधान और एक अन्य गंभीर घायल हैं। मामले की जानकारी लगते ही पवासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है। पवासा थाना पुलिस ने बताया कि सुनील उद्योगपुरी में मजदूरी का काम करता था। मामले में प्रकरण दर्ज कर सात से आठ आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।