ईश्वरसिंह मालवीय सचिव का निलंबन से बहाल ,पुनः मिला सचिव का पद
ग्राम पंचायत पटाडिया धाकड़ सारंगपुर।कार्यालय जिला पंचायत-राजगढ़ द्वराआदेश दिनांक 14/3 12023 कार्यालयीन आदेश क्रमांक 394-95/पंचा प्रको/स्था. 23 दिनांक 11.01.2023 द्वारा ईश्वरसिंह मालवीय सचिव ग्राम पंचायत पटाड़िया धाकड़ जनपद पंचायत सारंगपुर को विभिन्न निर्माण कार्यो के विरुद्ध राशि आहरण कर कार्य नहीं कराने के कारण निलंबित किया गया था। मुख्यालय जिला पंचायत राजगढ़ बनाया गया था।,बुधवार को कार्यालयीन पत्र क्रमांक 398/पं. प्रो. स्था. 23 दिनांक 23.01.2023 के संदर्भ में ईश्वरसिंह मालवीय निलंबित सचिव द्वारा दिनांक 30.01.2023 को आरोप पत्रादि का जवाब प्रेषित किया गया। प्रकरण में और विस्तृत जाँच की आवश्यकता प्रतीत होने से म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम के तहत ईश्वरसिंह मालवीय के विरुद्ध विभागीय जाँच संस्थित करते हुए श्री मालवीय सचिव को निलंबन से बहाल किया ,पुनः ग्राम पंचायत पटाड़िया धाकड़ जनपद पंचायत सारंगपुर का प्रभार सौंपा जाता है।
उक्त प्रकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजगढ़ को जाँचकर्ता अधिकारी तथा खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत राजगढ़ को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया जाता है। उक्त विभागीय जाँच नियमानुसार 03 माह के भीतर पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।