पंढूरणा | टिड्डी दल का कारवां बुधवार को अठनेर होते हुए मूलताई आने के
बजाय पांढुरना के गांवो मे पहुंच गया | कोरोना वायरस की
महामारी के कारण पहले ही मुश्किल में फंसे किसानों की मुश्किलें पाकिस्तान से आए टिड्डियों
के दल ने और बढ़ा दी है| तहसील के किसानों को टिड्डियों की यह मार झेलनी पड़ी है|
इस आपदा को
समय रहते काबू नहीं किया तो किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है| काफी संख्या में पहुंची टिड्डियों के कारण
किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरे स्पष्ट दिखाई देने लगी है | वहीं आमजनता में भी टिड्डी दल को लेकर भय
का माहौल बना रहा| शहर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल का हमला नजर
आया | जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के किसान
काफी परेशान नजर आए |
प्राप्त
जानकारी अनुसार महाराष्ट्र राज्य से टिड्डी दल पांढुरना विकासखंड के ग्राम उमरीकला
क्षेत्र में पहुंचा है, किंतु टिड्डी दल ग्राम हिवरापृथ्वीराम, खापरखेड़ा, लाघा, टेमनी साहनी
से राजना तक पहुंचा | यहां से टिड्डी दल तीन भागों में बट गया | एक दल राजना से सौंसर के ग्राम सतनूर तथा दूसरा दल
हिवरासेनाडवार होते हुये महाराष्ट्र सीमा की ओर चला गया एवं तीसरा दल राजना से
वापस लाघा होते हुये महाराष्ट्र की ओर चला गया |
Multai में आने की संभावना है?
ReplyDeleteअब संभावना कम है ,
Delete