छिंदवाड़ा/बैतूल। खबर आ रही है कि बैतूल और छिन्दवाड़ा जिले की सीमा पर बोरदेही, नवेंगाँव के बीच स्थित सेलटिया डेम में दो शव मिले है। ग्रामीणों की सूचना पा कर बोरदेही और नवेंगाँव का पुलिस बल मौके पर पहुचा। जहा डेम से दो शव को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि युवक युवती ने सेलटिया डैम मैं कूदकर खुदखुशी की है। नवेंगाँव थाना में पदस्थ एसआई दीपक डहेरिया ने जानकारी देते हुए बताएं कि ग्राम सोरना दही निवासी मोना पिता सुता इवनाती उम्र लगभग 16 वर्ष और युवक रमेश पिता बरदारी सेलूऱक़र 20 वर्ष, दोनो 22 मई दिन शुक्रवार से लापता थे। आज दिनांक 25 मई 2020 दिन सोमवार सुबह लगभग 6:00 बजे ग्रामीणों को सेलटिया डेम में दो शव तैरते दिखाई दीए। तत्काल सरपंच के द्वारा इसकी सूचना थाना नवेगांव तथा बोरदेही को दी गई। थाना नवेगांव से घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बना कर दोनो के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए। दोनो की मौत का कारण अज्ञात है, इसलिए अभी जांच की जाएगी।