रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन।
मूलताई। नगर के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार न मिल पाने के चलते रोजगार की मांग करने मुलताई तहसील कार्यालय पहुच कर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
युवाओ का कहना है कि 2017 से प्रदेश में पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों में भर्तियां नही हुई है जिसके चलते युवा बेरोजगारी झेल रहे है। वहीं सीपीसीटी एग्जाम पास करने के बाद भी कहीं कोई रोजगार नही मिल पाया है, लॉक डाउन के चलते अब सीपीसीटी एग्जाम की अवधी भी समाप्त हो रही है जिसके चलते एग्जाम की वैधता 2 साल की जगह 4 साल की जान चाहिए।
इस अवसर पर युवाओ में अपसार मंसूरी, महेश खाड़े,करन साहू, अरसद मंसूरी, रोहित तिलनथे, मुसिर खान, मोहित बचले, अजय गोलू आदि युवा उपस्थित थे।
लाइव देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
Thanks youth ki bat rakhne ke liye
ReplyDelete