महाराष्ट्र के नागपुर के होप हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक 29 वर्षीय महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई ,महिला की मौत की वजह से महिला का पति और उसके कुछ साथियों ने हॉस्पिटल में काफी तोड़फोड़ की, यहां तक कि हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला इस हॉस्पिटल में कोविड-19 इलाज करा रही थी, महिला का पति और उसके साथी हॉस्पिटल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए वहां पर काफी हंगामा मचा है, पाचपवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ,पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया ,आग को सही समय पर नही बुझाया गया होता तो ये मामला काफी बड़ा हो सकता था। क्योंकि इस अस्पताल में कोरोना के 71 मरीज इलाज करा रहे थे, तोड़फोड़ करने वालों का आरोप है कि हॉस्पिटल पैसे के भुगतान के लिए मृत महिला का शव दे नहीं रहा था, डेढ़ लाख रुपए की डिमांड कर रहा था ।
पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जब कि 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है ।
Family members vandalized after death of female corona patient in private hospital in Nagpur, 11 people arrested
Source - https://bharat.republicworld.com/india-news/general-news/in-nagpur-family-members-vandalized-after-death-of-female-corona-patient-in-private-hospital-11-people-arrested
SAHI HAI
ReplyDelete