Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

अंत्योदय ही मूल लक्ष्य है:ओमवती विश्वकर्मा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में हितग्राहियों को मुफ्त अनाज बांटा

Antyodaya is the ultimate goal: Omvati Vishwakarma
Distribution of free food grains to the beneficiaries in the Prime Minister's Garib Kalyan Anna Yojana




आमला से HDN न्यूज़ के लिए नितेश साहू की खबर


आमला। जरूरतमंद को उसके हक अधिकार मिले उन्हें जरूरत के मुताबिक शासन से हर सम्भव सहायता मिल सके,अंत्योदय ही मूल मंत्र हो इस भाव के साथ केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार कार्य कर रही है इस आशय के विचार ओमवती विश्वकर्मा पूर्व पार्षद नगर पालिका आमला ने अन्न महोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किये।उसी परिपेक्ष्य में प्रधानमंत्री गरीव कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मुफ्त अनाज बांटा गया।पूरे प्रदेश में अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इसी संदर्भ में उचित मूल्य दुकान भीमनगर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर ओमवती विश्वकर्मा पूर्व पार्षद,रत्नमाला खतारे पूर्व पार्षद,राजेश अमरोही पूर्व पार्षद उपस्थित थे साथ ही अन्य अतिथियों में विष्णु झरबड़े,काशीनाथ सूर्यवंशी,गोपाल खतारे,शिवपाल उबनारे,पत्रकार दिलीप चौकीकर उपस्थित थे।सर्वप्रथम स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूप रेखा सोसायटी के सेल्समेन मनोज ओडुकले ने रखी और बताया कि इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को मुफ्त अनाज का वितरण आज किया जा रहा है।इसके तहत 5 किलो गेंहू या चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जावेगा।


   आज इस कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को कुल 75 परिवारों  को अनाज वितरित किया जा रहा है।उपस्थित हितग्राहियों ने माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया तथा हितग्राहियों का भी अभिनंदन किया गया।अंत मे सभी का आभार सोसायटी के सेल्समैन मनोज ओडुकले ने व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad