Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

सोशल साइट पर दोस्ती, फिर रेप । आरोपी ने युवती से होटल में किया रेप, होटल संचालक सहित युवक गिरफ्तार ।

Friendship on social site, then rape. The accused raped the girl in the hotel, the youth along with the hotel operator was arrested.




 

जबलपुर में 22 वर्षीय युवती के साथ होटल में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी और युवती की एक महीने पहले सोशल साइट्स के माध्यम से दोस्ती हुई थी। बताया जा रहां है कि रेप के बाद युवती की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आरोपी होटल संचालक से मिला, तो उसने पुलिस को सूचना देने की बजाय युवक को इलाज के तरीके बताने लगा। बाद में युवती की शिकायत पर मदनमहल पुलिस ने रेप का केस दर्ज करते हुए आरोपी और होटल संचालक को पकड़ लिया है।

 

 

मदनमहल पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय युवती जो कि 9वीं तक पढ़ी है। एक महीने पहले सोशल साइट्स पर उसकी दोस्ती गढ़ाफाटक निवासी रितेश जाटव से हुई। दोनों की कुछ दिनों तक चैटिंग होती रही। इसके बाद वे मोबाइल पर बातचीत करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक युवती पहले भी एक-दूसरे से मिल चुके थे। शुक्रवार शाम 4 बजे रितेश युवती को लेकर क्षेत्र के संस्कार लॉज पहुंचा। लोकल आईडी होने और बिना ठोस आधार के दोनों को होटल संचालक कैलाश गुप्ता ने कमरा दे दिया। शाम 4 से रात 8 बजे के बीच आरोपी ने कमरे में युवती के साथ रेप किया।

 

रेप के बाद युवती की हालत बिगड़ी

युवती के मुताबिक आरोपी मिलने के बहाने से होटल के कमरे में ले गया था। रेप के चलते हालत बिगड़ गई। घबराया आरोपी रितेश लाज संचालक कैलाश गुप्ता से मिला। होटल संचालक ने पुलिस को खबर देने की बजाय दवा बताने लगा। रात 8 बजे पीड़ित को कुछ आराम मिला, तो वह घर गई। वहां परिजनों काे आपबीती सुनाया। परिजन शनिवार को उसे लेकर मदनमहल थाने पहुंचे। पुलिस ने रितेश के खिलाफ रेप और होटल संचालक के खिलाफ साजिश रचने सहित अवैध तरीके से रूम देने का केस दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है।

 

 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad