*सावन के आखरी सोमवार पर हुआ विशाल भंडारा श्री माहाकाल सेवा समिति द्वारा*
पाथाखेड़ा:- श्रावण मास के आखरी सोमवार पर लाल बहाद्दुर शास्त्री वार्ड नंबर 25 के संकट मोचन हनुमान मंदिर मे भगवान भोलेनाथजी का
नगर वासियों ने मिलकर अभिषेक कर पुष्प अर्पित किया एवं पूजन अर्चना आरती वंदना कर विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण कर।
भगवान भोलेनाथ जी को प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त किया भंडारा लगभग शाम 6:00 बजे तक चलते रहा।
सारणी/ से बबलू पहाड़े की रिपोर्ट।
धर्म और आस्था के जग्रंके लिए https://www.brahmstr.co.in/
ReplyDelete