मुलताई से शुरू हुई 63 दिनों तक चलने वाली 18 सौ किमी की माँ ताप्ती सम्पूर्ण परिक्रमा पदयात्रा।
Multai News. मां ताप्ती की सम्पूर्ण परिक्रमा पदयात्रा आज सुबह पवित्र ताप्ती सरोवर से जल कलश भरकर मंदिर में वैदिक पद्धति से पूजा अर्चना कर परिक्रमा पदयात्रा प्रारम्भ हुई। यात्रा संयोजक राजू पाटनकर ने बताया कि वर्ष 2021में जब पुरी दुनिया करोना महामारी से पीड़ित होकर नर्वस जीवन व्यतीत कर रहे थे, उस विषम परिस्थितियों में मां ताप्ती की असीम कृपा से लाडले भक्तो ने संपूर्ण परिक्रमा करने का संकल्प लेकर पदयात्रा प्रारम्भ की थी,जो विषम परिस्थितियों में भी सफल हुई। तीसरे वर्ष में यह परिक्रमा पदयात्रा आज सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक चंदशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार , नपा अध्यक्ष श्रीमति नीतू सिंह प्रहलाद सिंह परमार, उपाध्यक्ष शिव माहोर , पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त हेमंत विजय राव देशमुख पूर्व मप्र शासन सचिव पूर्व कलेक्टर डी एस रॉय सहित हजारों श्रद्धालुओं की प्रमुख उपस्थिति में सरोवर की परिक्रमा करते हुए प्रारंभ हुई। जो गायत्री मंदिर , स्टेशन रोड , फव्वारा चौक जय स्तंभ चोक , से प्राचीन ताप्ती मन्दिर से कामधेनु चौक से होकर मरही माता मंदिर में प्रथम पड़ाव होगा। वहा से ज्ञान मंदिर , सांडिया , चंदोरा , सिरसावाड़ी , से ताईखेड़ा ताप्ती मंदिर में दोपहर भोजन होगा और रात्री विश्राम नया बोरगांव में होगा । तपन बंगाली , विशाल सिंह बंशीलाल करदाते दलाज़ी राऊत , श्याम गव्हाडे आदि ने नगर एवम क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में परिक्रमा पदयात्रा में एक दिन, एक सप्ताह या पूरी यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करे।
63 दिन में होगी 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा...
समिति के राजू पाटणकर ने बताया कि 63 दिन में 1800 किलोमीटर की पैदल यात्रा होगी। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालु पैदल चलेंगे। यात्रा ताप्ती उद्गम से शुरू होकर वापस ताप्ती उद्गम पर ही समाप्त होगी। इस दौरान यह ध्यान रखा जाता है कि नदी को कहीं क्रॉस न किया जाए।