ग्राम परमंडल में खेत के कुएं में डूबने से हिरण की हुई मौत । वन विभाग में निकलवा कर कराया पोस्टमार्टम और दाह संस्कार।
खबर मुलताई से मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परमंडल में कल देर शाम एक खेत के कुएं में हिरण के डूबने की सूचना वन विभाग को मिली इसके बाद आज दिन सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों ने हिरण को निकलवाया, हिरण की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार परमंडल निवासी शंकर बुआड़े के खेत में कल देर शाम हिरण डूबने की सूचना सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को मिली जिसके बाद उन्होंने तत्काल फॉरेस्ट के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन रात होने की वजह से हिरण को नहीं निकाला जा सका था, आज सोमवार को सुबह हिरण को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और वन भाग के अधिकारियों द्वारा उसका दाह संस्कार करवा दिया गया।