चौथिया एसडीएम की उपस्थिति में संपन्न हुई ग्राम सभा, एनीमिया मुक्त युवा अभियान पर की गई चर्चा
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चौथिया में बैतूल जिला कलेक्टर के आदेशानुसार मुलताई एसडीएम राजनंदनी शर्मा के नेतृत्व में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सरपंच उषा धुर्वे, उप सरपंच सतीश डोंगरदिए, सचिव अशोक चौधरी, सहायक सचिव कमलेश पाटेकर, प्रधान पाठक, राजेश पाटेकर, राहुल बारंगे, पंजू बारंगे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग ऐएनएम, पटवारी एवं ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे, ग्रामसभा के इस अवसर पर बैतूल जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार ग्राम सभा में एनीमिया मुक्त युवा विषय पर विस्तृत चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि खून की जांच कराने हेतु आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक शाला में 15 जनवरी तक सप्ताह में 1 दिन शिविर लगाकर जांच की जाएगी। ग्राम उप सरपंच सतीश डोंगरदिए ने बताया कि बैतूल जिला कलेक्टर के आदेशानुसार गांव में एनीमिया मुक्त युवा अभियान चलाया जाएगा जिसमें पहले एनीमिया से ग्रसित युवाओं की जांच कर पहचान की जाएगी और उनका उपचार किया जाएगा।