मास्क और सैनिटाइजर बांटकर कोरोना के प्रति किया जागरूक
श्री संत रविदास वेलफेयर सोसायटी ने जिला अस्पताल में चलाया अभियान
बैतूल। श्री संत रविदास वेलफेयर सोसायटी ने नए वर्ष में जिला अस्पताल में मास्क और सेनेटाइजर वितरण किया। सोसाइटी के अध्यक्ष जितेन्द्र गोले ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जरा सी राहत मिलने के बाद फिर इसका खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का महत्व समझाया गया और उनको मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। हर रोज देश में हजारों मामले मिल रहे हैं। कोरोना वेरियंट को देखते हुए जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा। बैतूल की जनता ने एक साल पहले लंबा लॉकडाउन झेला है। वैसा लॉकडाउन फिर न लगे, इसके लिए हमें खुद से जागरूक होना पड़ेगा। बिना मास्क लगाए घर से न निकलें। लोगों ने भी उनकी बातों से सहमति जाहिर की और मास्क के नियमित इस्तेमाल का प्रण लिया। इस अभियान में विजेन्द्र गोले, विकास महाजन, योगेश इंगले, सुखदर्शन सिंघ, राकेश चौकीकर, प्रदीप चौकीकर, सिद्धार्थ झरबड़े, ओम प्रकाश छिपने, राजेश मन्द्रे, श्रीनिवास कडू, सुरेश गायकवाड़, संजीव चौधरी, मोनू बटकर, विशाल भटनागर उपस्थित रहे।