मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पद यात्रा के पद यात्रियों का आज मुलताई के गजानन मंदिर में किया गया पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण।
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई से कल 2 जनवरी को तीसरी बार मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा शुरू की जाएगी जिस में शामिल होने के लिए पदयात्री आज दिन रविवार 1 जनवरी से ही मुलताई नगर में पहुंचे जहां पर गजानन मंदिर में समस्त पहुंचे हुए पद यात्रियों का पंजीयन कराया गया एवं उनका दुर्घटना बीमा भी करवाया गया वहीं इसी के साथ सभी प्रत्याशियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया आज सभी पदयात्री गजानन मंदिर में ही विश्राम करेंगे और कल सुबह 8:00 बजे मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा मां ताप्ती मंदिर से पूजा कर शुरू की जाएगी जो कि लगातार 63 दिनों तक चलेगी।