मां ताप्ती की पवित्र नगरी में निकला छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य चल समारोह ,विधायक हुए शामिल
खबर मुलताई से
मुलताई नगर में आज निकला छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य चल समारोह क्षेत्रवासियों ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज का स्वागत , यह चल समारोह कृषि मंडी से प्रारंभ हुआ , नागपुर नाके पर अंबेडकर चौक के पास सर्वप्रथम मुस्लिम समुदाय ने छत्रपति शिवाजी महाराज का स्वागत किया, बजरंग दल चौक पहुंचते ही चल समारोह में बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का स्वागत किया गया उन पर पुष्प वर्षा कर जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगाए । इसी बीच चल समारोह में मुलताई विधायक सुखदेव पांसे भी हुए शामिल जो कि आकर्षण का केंद्र बने रहे , चल समारोह के पथ पर सभी जगह नगर के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एवं नगर के वरिष्ठ सम्माननीय नागरिकों द्वारा एवं सभी नगर वासियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का स्वागत किया गया और उन पर पुष्पों की वर्षा की गई यह चल समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ बाजे गाजे के साथ भीड़ बढ़ती चली गई झूमती चली गई एवं आनंद प्राप्त करते हुए समापन स्थान मंगलवार बाजार तक पहुंची जहा यह चल समारोह समाप्त हुआ ।
इस चल समारोह में सभी नगरवासी चल समारोह के मुख्य आयोजक लोकेश राजेश जी गीदकर के साथ फोटो खिंचवाते दिखाई दिए और उनकी प्रशंसा कर उन्हें पूर्ण सहयोग देकर इस चल समारोह को संपन्न किया ।