ग्राम एनस में मुलताई विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने किया शौर्य स्तंभ का लोकार्पण।
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम एनस में आज 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को मुलताई विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने भीमा कोरेगांव में बने शौर्य स्तंभ की प्रतिकृति का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शौर्य स्मारक स्थल कमेटी द्वारा शौर्य दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में हर साल सामाजिक बंधु उपस्थित होते हैं। वही इस कार्यक्रम में पूज्य भंते दीपांकर जी, आमला नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज मालवे, आमला नगर पालिका के सभापति अमित हुरमाडे वरिष्ठ पत्रकार राजेश खडसे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लोकार्पण के इस अवसर पर सुखदेव पांसे ने कहा कि आप लोगो के द्वारा शहीदों की याद में मुलताई विधानसभा की धरती पर एनस में उनके हाथों से यह पुनीत कार्य कराया गया है, जिसके लिए मैं समस्त ग्राम वासियों के आभारी है। आगे भी ग्रामवासियों के लिए हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे।