तिवरखेड़ निवासी 9 वर्षीय बालक के हाथ की उंगली में आर पार हुआ किल, निजी अस्पताल में कराया भर्ती।
खबर मुलताई से। मुलताई क्षेत्र के प्रभातपट्टन विकासखंड के ग्राम तिवरखेड़ में एक 9 वर्ष का बालक घर के सामने खेल रहा था,उसी दौरान उसने खेलने के लिए एक लकड़ी उठाई। इस लकड़ी में एक किल लगा हुआ था, जो उसकी उंगली में आर पर घुस गया। जिसके बाद परिजन किल और लकड़ी सहित उसे मुलताई के एक प्राइवेट अस्पताल में लाए। जहा उंगली में से उसका किल निकाला गया। बताया जा रहा है कि तिवरखेड़ निवासी देवांशु खड़े (उम्र 9 साल) घर के सामने अपने मित्रों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एक लकड़ी से खेलते हुए उसकी उंगली में लकड़ी में लगा किल आर पार हो गया। देवांशु दर्द के मारे चीखने लगा, तुरंत ही परिजन उसे मुलताई के एक प्राइवेट अस्पताल में लाये। डॉक्टरों ने बताया कि किल पूरी तरह से उंगली के आर पार हो गया है। ऐसे में उसे निकालने के लिए शल्य चिकित्सा करनी पड़ी। देवांशु ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि कब किल अंगुली में आरपार घुस गया। जब दर्द होने लगा एवं खून बहने लगा तो उसे पता चला कि किल उंगली में घुस गया है।