मुलताई बोरदेही मार्ग पर सड़क किनारे लगे पेड़ पर लटका मिला शव, मौके पर जमा हुई भारी भीड़
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
खबर मुलताई से आज दिन मंगलवार को सुबह मुलताई बोरदेही मार्ग पर ग्राम चंदोरा और करपा के बीच में सड़क किनारे लगे पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया, जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी लगी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम केकड़िया निवासी भीम डोंगरदिए उम्र 45 वर्ष का शव करपा और चंदोरा के बीच सड़क किनारे लगे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मुलताई पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर मुलताई अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु पहुंचा दिया गया । भीम डोंगरदिए ने स्वयं फांसी लगाई या कोई और मामला है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।